Saturday, January 11, 2025
Homeटेक्नोलॉजीRedmi A3 Camera and Specification: 8,000 से भी कम कीमत में लॉन्च...

Redmi A3 Camera and Specification: 8,000 से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Redmi का ये बिंदास फोन, जाने पूरी डिटेल्स!

Redmi A3 Camera and Specification: अगर आप अपने लिए या किसी ओर के लिए बजट फ्रेंडली फोन ढूंढ रहे हैं तो आपको Xiaomi द्वारा लॉन्च किए उनके नए फोन Redmi A3 के बारे में जरूर जानकारी लेनी चाहिए।

Xiaomi कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना नया बजट फोन लॉन्च कर दिया हैं जिसका नाम Redmi A3 हैं, इस फोन में आपको OctaCore Helio प्रोसेसर के साथ आपको कई सारे दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। पर अभी भी बहुत सारे लोगो को Xiaomi के इस नए फोन के बारे में कोई भी डिटेल्स नही मालूम हैं।

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Redmi A3 Camera and Specification के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, ताकि आपको इस फोन की जानकारी पढ़ने के लिए कही ओर ना जाना पड़े। इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपको Redmi A3 Camera and Specification की जानकारी मिल सके।

Redmi A3 Camera and Specification
Redmi A3 Camera and Specification

Redmi A3 Camera and Specification

अगर Redmi A3 Camera के बारे में बात करें तो Xiaomi कंपनी ने इसके बैक में 8MP का रियर कैमरा दिया हुआ हैं, जिसके साथ आपको एक सेकेंडरी कैमरा भी मिलता हैं। इसके साथ ही इस फोन के सेल्फी कैमरा की बात करें तो फ्रंट में आपको 5MP का कैमरा मिल जाता हैं जिससे आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

अब Redmi A3 Specification के बारे में बात करें तो ये फोन Android v13 पर काम करने वाला होने वाला हैं, जिसमे आपको 2.2 GHz ऑक्टोकोर MediaTek Helio G36 12nm का प्रोसेसर मिलने वाला हैं। अगर इस फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इस फोन में आपको 6.71 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली हैं।

नीचे हमने Redmi A3 Specification के बारे में पूरी जानकारी टेबल द्वारा दी हुई हैं, जिसे आप पढ़ सकते हैं।

FeatureSpecification
Display6.71-inch HD+ IPS LCD screen with 1650 x 720 pixels, 90Hz refresh rate, Corning Gorilla Glass 3 protection
Processor2.2 GHz Octa-core MediaTek Helio G36 12nm processor with IMG PowerVR GE8320 @ 680MHz GPU
RAM & Storage3GB / 4GB / 6GB LPDDR4X RAM, 64GB / 128GB eMMC 5.1 internal storage, up to 1TB expandable via microSD
OSAndroid 13 (Go Edition), Dual SIM (Nano + Nano + MicroSD)
CameraRear: 8MP camera with f/2.0 aperture, LED flash; Front: 5MP front-facing camera for video calling and selfies
ConnectivityDual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 5.0, GPS + GLONASS, USB Type-C port
Battery5000mAh battery with 10W charging
Other Features3.5mm audio jack, FM Radio, Side-mounted fingerprint scanner
Redmi A3 Specification

Redmi A3 Battery

अगर Redmi A3 Battery की बात करें तो कंपनी ने अपने इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी हुई हैं, जिसके कारण आपको इसमें काफी अच्छा बैटरी बैकअप मिल जाता हैं। इसके साथ आपको इस फोन में 10W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जाता हैं।

Redmi A3 Price in India

Xiaomi कंपनी ने अपने इस नए फोन को भारत में 14 फरवरी को लॉन्च कर दिया हैं, पर सभी लोग इस फोन को 23 फरवरी से ऑनलाइन पोर्टल द्वारा खरीदना शुरू कर सकेंगे।

वही Redmi A3 Price in India के बारे में बात करें तो इस फोन के 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 7,299 रुपए हैं, 4GB RAM + 128GB Storage की कीमत 8,299 रुपए, वही इस फोन के टॉप मॉडल 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 9,299 रुपए हैं। इसे आप 23 फरवरी से ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, अमेजन और MI के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

ModelRAM + StoragePrice (INR)
Redmi A33GB + 64GB₹7,299
Redmi A34GB + 128GB₹8,299
Redmi A36GB + 128GB₹9,299
Redmi A3 Price in India

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Redmi A3 Camera and Specification के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Redmi A3 Camera and Specification के बारे में डिटेल मिल सके।

अन्य पोस्ट भी पढ़े:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments