Best family cars under 7 lakhs In India: भारतीय फोर व्हीलर मार्केट में 7 से 8 लाख रूपए तक की कीमत में आने वाली अलग-अलग ब्रांड्स के कारों की कई तरह की न्यू मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इनमे से, Tata punch, Maruti Swift और Maruti Baleno जैसी कारें Best family cars under 7 lakhs सबसे अधिक चर्चे में हैं।
अगर आप एक नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 7 से 8 लाख रुपए तक ही हैं तो इस कीमत में देखे तो भारतीय बाजार में काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। इसी कीमत में कुछ कारें ऐसी हैं जो कुछ ही दिनों पहले इंडिया में लांच हुई है और यह कारें बहुत ही वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन बन जाती हैं।
अगर आप ऐसी गाड़ियों को ढूंढ रहे हैं जो सबसे पहले आपके बजट में हो और Best family cars under 7 lakhs हो और माइलेज भी अच्छी दे, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में 7 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिलने वाली 3 सबसे बेहतरीन गाड़ियों के फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन और ट्रांसमिशन के बारे में बताएंगे जो आपके पैसों की एक सही वैल्यू देगी और आपके लिए Best family cars under 7 lakhs होगी।
Best family cars under 7 lakhs
अगर आप नई गाड़ी लेने की प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 7 से 8 लाख रूपये है और इससे ज्यादा रुपए आप गाड़ी के ऊपर खर्च नही करना चाहते हैं तो आप इन गाडियों को खरीद सकते हैं।
1.Tata Punch

Tata punch एक माइक्रो एसयूवी कार हैं और एंट्री लेवल की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी हैं। साल 2023 की आठवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार और तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार रह चुकी हैं। इसके साथ ही, इसने ग्लोबल एन कैप पर पुरे फाइव स्टार रेटिंग की सेफ्टी लेकर आई है। 7 लाख के बजट के हिसाब से कैमो एडवेंचर वेरिएंट ले सकते हैं, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 99 हजार और ऑन रोड कीमत 7 लाख 86,684 रूपये होती हैं।
फीचर्स: इस गाड़ी में आपकों ड्यूल एयर बैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, ABS with EBC, ऑल फोर पॉवर विंडोज, 90 डिग्री ओपनिंग डोर्स फ्लोटिंग, टाइप म्यूजिक सिस्टम विथ फोर स्पीकर्स, स्टेयरिंग माउन्टेड कन्ट्रोल, इलेक्ट्रिकल ली एडजस्ट बल ओवीएम, सेंट्रल रिमोर्ट लॉकिंग के साथ ही फ्लिप की जैसे फीचर्स इस गाड़ी में देखने को मिलते हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन: इस गाड़ी में 1.2 लीटर रिवन पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 88 पीएस की मैक्सिमम पॉवर और 115 एए का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करती हैं जो कस्टमर्स को शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता हैं।
Transmission: इसमें फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में फाइव स्पीड
एमटी ट्रांसमिशन भी देखने को मिल सकती हैं। अगर आप कुछ एक्स्ट्रा पैसे खर्च करते हैं तो बूट स्पेस आपकों इसमें 366 लीटर मिल जाएगा और माइलेज ये 19 kmpl देंगी।
2. Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो एक हैचबैक कार है जो अपनी स्मूथ ड्राइविंग, पावरफुल एक्सेलेरेशन, लक्ज़रियस स्पेस, और प्रीमियम लुक्स के लिए जानी जाती है।
यह गाड़ी भी Best family cars under 7 lakhs की हो सकती हैं। 7 लाख के बजट के हिसाब से Suzuki Baleno का सिग्मा वेरिएंट जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 61 हजार रुपए हैं और ऑन रोड कीमत 7 लाख 43 हजार होगी।
फीचर्स: इस गाड़ी में आपकों दो एयर बैग्स, Esp with हिल होल्ड असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ऑल फोर डोर्स पावर विंडोज, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे और कई यूनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इंजन स्पेसिफिकेशन: इस गाड़ी में 2 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो कि 89 पीएस का मैक्सिमम पॉवर और 113 एए का टॉर्क जेनरेट करती हैं। आपको इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, बूट स्पेस 318 लीटर और माइलेज 22 से 23 km मिलेगा।
3. Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी स्विफ्ट भी एक हैचबैक कार हैं जो अपनी अट्रैक्टिव लुक्स और दमदार पिकअप, बढ़िया माइलेज के लिए जानी जाती हैं। साल 2023 की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी अगर कोई हैं तो वह Maruti Suzuki Swift ही है। इसके साथ ही, यह गाड़ी तीन बार ‘आई-कोटि’ अवार्ड भी जीत चुकी है। 7 लाख के बजट के तहत, मारुति सुजुकी स्विफ्ट का VXI वेरिएंट 6,95,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, जबकि ऑन-रोड कीमत 7,81,000 रुपये होती है।
फीचर्स: इस गाड़ी में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS with EBD और ब्रेक असिस्टेंट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन: आपको इसमें 1.2 लीटर एडवांस्ड K सीरीज ड्यूल जेट इंजन मिलता हैं जो कि 89 पीएस का मैक्सिमम पॉवर और 113 एए का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करती हैं। इसके अलावा, आपकों इसमें फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ फाइव स्पीड का एमटी ट्रांसमिशन भी देखने को मिल सकती हैं
4. Honda Amaze

Honda Amaze एक सिडान कार होने के साथ-साथ एक कंप्लीट फैमिली कार भी हैं। होंडा अमेज होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी में से एक हैं। इस गाड़ी में आपकों बेहतर लुक के साथ-साथ गाड़ी के अंदर और डिकी में बहुत बढ़िया स्पेस मिलता हैं। होंडा खास कर अपने DQR(ड्यूरेबल क्वालिटी और रिलायबिलिटी) के लिए जानी जाती हैं। 7 लाख के बजट के हिसाब से बेस वेरिएंट यानि कि e मॉडल जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 1 हजार और ऑन द रोड कीमत 8 लाख 1 हजार होती हैं।
फीचर्स: इस गाड़ी में आपकों ड्यूल एयरबैग्स, ABS विथ EBD, पार्किंग सेंसर्स, ऑल फोर पॉवर विंडोज मिल जायेंगे।
इंजन स्पेसिफिकेशन: इस गाड़ी 1200cc का i-vtec का पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो कि मैक्सिमम 90पीएस और साथ ही 110एनएम का पॉवर जेनरेट करती हैं।
इस गाड़ी में आपकों फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिल पाता हैं। अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पॉवर जेनरेट करनी वाली होंडा अमेज इकलौती गाड़ी हैं।
इसके अलावा, इसमें 460 लीटर का बूट स्पेस मिलता हैं। अगर आप कहीं आउटिंग पर जाते हैं या ट्रैवलिंग के लिए जाते हैं तो आप बहुत सारा सामान लगेज कैरी कर सकते हैं। इसके साथ ही इस गाड़ी में आपकों माइलेज 18.6km का मिलता हैं और सेफ्टी रेटिंग फोर स्टार की मिलती हैं।
5. Maruti Alto K10

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ऑल्टो को लॉन्च हुए 20 साल से अधिक हो गया है इतने दिनों में शायद ही किसी ने इसका नाम नही सुना होंगा। अब तो Maruti Alto K10 भारतीय बाजार में इतना पॉपुलर हो चुका हैं कि इसका अपना अलग ही ब्रांड बना हुआ हैं।
इस गाड़ी के बिक्री पर 2019 में रोक लगा दी गई थीं। यह गाड़ी बंद होने तक हर महीने और हर साल टॉप पोजिशन पर ही बनी रही। लगभग तीन साल बाद फिर इस गाड़ी को लॉन्च किया गया तब यह गाड़ी पहले से और ज्यादा सुरक्षित हो गई अब यह गाड़ी हनी-कॉम्ब पैटर्न के साथ बाजार में आती हैं। यह गाड़ी Best family cars under 7 lakhs हैं क्योंकि इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक होती हैं।
अन्य पोस्ट भी पढ़े: