Friday, July 25, 2025
HomeफूडBiryani Maggi Recipe in Hindi: इस तरह बनाये नए स्टाइल में बिरयानी...

Biryani Maggi Recipe in Hindi: इस तरह बनाये नए स्टाइल में बिरयानी मैगी, पढ़े पूरी रेसिपी

Biryani Maggi Recipe in Hindi: मैगी एक ऐसी चीज हैं जिसे लगभग सभी लोग खाना पसंद करते हैं, इसलिए आज हम आपके लिए मैगी की हैं एक नयी किसम की चीज लेकर आये हैं जो Biryani Maggie के नाम से लोकप्रिय हैं। इसे भारत में बहुत सारे लोग खाना पसंद करते हैं, साथ ही में इसे बनाना भी बहुत आसान हैं।

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Biryani Maggi Recipe in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से बिरयानी मैगी तैयार कर सकेंगे, तो चलिए Biryani Maggi Recipe in Hindi के बारे में पढ़ते हैं।

साथ ही में आपको बता दें की इस रेसिपी की सबसे ख़ास बात यह हैं कि इसे आप बेहद ही कम समय में अपने घर पर तैयार कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अधिक समय नहीं लगाना पड़ेगा।

Biryani Maggie Recipe in Hindi
Biryani Maggi Recipe in Hindi

Ingredients for Biryani Maggi Recipe in Hindi

नीचे हमने Biryani Maggi से जुडी सभी सामग्री के बारे में जानकारी दी हुई हैं, जिनकी मदद से आप बिरयानी मैगी बना सकते हैं।

  • 2 चम्मच तेल
  • 1 चम्मच बारीक कटा हुआ लहसुन
  • 1/2 बारीक कटे हुए प्याज
  • 1/2 बारीक कटे हुए टमाटर
  • 1/4 बारीक कटा हुआ शिमला मिर्च
  • 3/4 कप उबले हुए Mixed Vegetables
  • 1 चम्मच चिल्ली पाउडर
  • 1/2 हल्दी पाउडर
  • 1/2 बिरयानी मसाला
  • 2 पैकेट मैगी नूडल्स (अपने आवश्यकता के अनुसार)
  • नमक (स्वादनुसार)
  • 1/2 तले हुए कटे प्याज

अगर आप बिरयानी मैगी बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इन सामग्री को अपने पास रखना होगा।

Biryani Maggi Recipe in Hindi

नीचे हमने आसान भाषा में Step by Step आपको बताया हुआ हैं कि आप Biryani Maggi कैसे बना सकते हैं, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

1. सामग्री को पकाए

सामग्री को पकाए
सामग्री को पकाए

बिरयानी मैगी बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन में तेल गर्म करना हैं, फिर उसमे आपको लहसुन, प्याज और टमाटर को एक साथ मिला देना हैं। फिर आपको उसमे शिमला मिर्च, उबले हुए वेजिटेबल, चिल्ली पाउडर, हल्दी पाउडर, बिरयानी मसाला और नमक को डाल देना हैं।

जिसके बाद आपको इन सभी चीजों को आपस में मिला देना हैं और लगभग इन सभी चीजों को 1 मिंट तक पकाना हैं।

2. मैगी नूडल्स डालें

मैगी नूडल्स डालें
मैगी नूडल्स डालें

अब आपको पैन में 2 से 3 गिलास गर्म पानी डालना हैं, जिसके बाद आपको इसमें मैगी नूडल्स और मैगी मसाला को डाल देना हैं। जिसे आपको फिर आपस में मिक्स कर देना हैं लगभग 5 मिंट तक पकाना हैं।

3. तैयार हो गया बिरयानी मैगी

तैयार हो गया बिरयानी मैगी
तैयार हो गया बिरयानी मैगी

जब आपका डाला हुआ पानी पैन में सुख जाये तब आपको उसमे तले हुए प्याज को डाल देना हैं और उसे सभी सामग्री के साथ अच्छे से मिला देना हैं। ऐसा करते ही आपका बिरयानी मैगी तैयार हैं जिसे आप प्लेट में परोस कर खा सकते हैं।

तो इस तरीके से आप बेहद ही आसानी से Biryani Maggi Recipe in Hindi की मदद से बिरयानी मैगी बना कर खा सकते हैं और इस स्वादिष्ट फ़ूड को अपने दोस्तों/परिवार वालो को भी खिला सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Biryani Maggi Recipe in Hindi के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Biryani Maggie Recipe in Hindi के बारे में डिटेल मिल सके।

अन्य आर्टिकल भी पढ़े:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments