Saturday, April 5, 2025
Homeटेक्नोलॉजीElon Musk Close Phone Number: अब Elon Musk बंद करेंगे अपना मोबाइल...

Elon Musk Close Phone Number: अब Elon Musk बंद करेंगे अपना मोबाइल नंबर, जाने क्या हैं इसकी वजह!

Elon Musk Close Phone Number: दुनिया के सबसे अमीर लोगो में से एक Elon Musk तो आज पूरी दुनिया जानती हैं कि कैसे Elon दुनिया को बदलने के लिए नई नई चीजे बनाते रहते हैं। जैसे आज पूरी दुनिया में Elon की कंपनी Tesla सबसे अधिक EV गाड़ियां बनाती हैं।

इसके साथ ही Elon की एक दूसरी कंपनी SpaceX भी स्पेस के बारे में कुछ ना कुछ नया रिसर्च करने में लगी रहती हैं यही कारण हैं कि सभी लोग Elon Musk को दुनिया का सबसे क्रांतिकारी इंसान भी मानते हैं। पर अभी एक ऐसी खबर आ रही हैं जिसके ये कहा जा रहा हैं कि Elon Musk अब अपना मोबाइल नंबर बंद कर देंगे।

इस खबर को सुनने के बाद कई लोग हैरान भी हो चूक हैं, पर क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं कि Elon Musk अब अपना फोन नंबर क्यों बंद करने जा रह हैं? अगर नही तो इस पोस्ट में हम आपको Elon Musk Close Phone Number के बारे में जानकारी देने वाले हैं की आखिर Elon अपना मोबाइल नंबर क्यों बंद करने वाले हैं।

Elon Musk Close Phone Number
Elon Musk Close Phone Number

इस कारण करेंगे मोबाइल नंबर बंद: Elon Musk Close Phone Number

Elon Musk ने कुछ समय पहले ही Twitter प्लेटफार्म को खरीद लिया था और उसके मालिक बन गए थे, जिसके बाद Elon ने ट्विटर एप्लीकेशन में कई सारी चीजों में बदलाव किया हैं। जैसे अब ट्विटर का नाम X हो चुका हैं साथ ही में अब X (Twitter) एप्लीकेशन में कई सारे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

अब ऐसे में जब Elon ट्विटर के मालिक बन चुके हैं तो उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट की हैं जिसमे वो बता रहे हैं कि आने वाले समय में वो अपना फोन नंबर बंद कर देंगे और X (ट्विटर) एप्लीकेशन के Call और Video Call के फीचर से ही बाकी लोगो से बात करेंगे।

यानी Elon Musk अपना फोन नंबर बंद करने के बाद सिर्फ X एप्लीकेशन के जरिए ही फोन कॉल और वीडियो कॉल लोगो के साथ करेंगे। इसके आलावा आपको यह भी बता दें कि जब से Elon Musk ट्विटर के मालिक बने हैं उन्होंने कई फनी फनी पोस्ट भी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की हैं।

लोगो ने किया यह कमेंट

Elon Musk के फोन नंबर बंद करने वाले पोस्ट पर बहुत सारे लोगो ने अपना अपना विचार रखा हैं। जिसमे से एक User ने Elon Musk को लिखा कि आप झूठ बोल रहे हैं ऐसा नहीं हो सकता हैं। वही बहुत सारे User उन्हे लिख रहे हैं कि हम भी सिर्फ X एप्लीकेशन का ही इस्तमाल करेंगे फोन कॉल के लिए।

दूसरी तरफ बहुत सारे लोग Elon Musk के इस पोस्ट पर कह रहे हैं कि Elon X एप्लीकेशन को हर फील्ड में सबसे बढ़िया बनाना चाह रहे हैं और यही कारण हैं कि अब Elon इस X एप्लीकेशन को एक फोन कॉल एप्लीकेशन भी बनाने का सोच रहे हैं।

आपका Elon Musk के इस फोन नंबर बंद करने की पोस्ट पर क्या कहना हैं हमे नीचे कॉमेंट करके जरूर बताएं।

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Elon Musk Close Phone Number के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Elon Musk Close Phone Number के बारे में जानकारी मिल सके।

अन्य पोस्ट भी पढ़े:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments