Kashi Vishwanath Mandir Kaise Jaye: हमारे देश भारत में अनगिनित धार्मिक स्थल हैं, जिनमे से कुछ प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जाना हर एक भारतीय का सपना होता हैं। भारत के मुख्य धार्मिक स्थलों में से एक Kashi Vishwanath Mandir हैं, जो कि भगवान शिव जी को समर्पित हैं और भगवान शिव जी के 12 में एक हैं।
इसी कारण Kashi Vishwanath Mandir की लोकप्रियता बहुत अधिक हैं, और हर एक भारतीय का यहाँ सपना जरूर होता हैं। पर बहुत सारे लोगो को Kashi Vishwanath Mandir Kaise Jaye की जानकारी नहीं होती हैं, जिसके कारण वो सभी लोग काशी विश्वनाथ मंदिर नहीं पहुंच पाते हैं।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Kashi Vishwanath Mandir Kaise Jaye की जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप भारत के किसी भी कोने से आसानी से Kashi Vishwanath Mandir पहुंच सकेंगे और भगवान शिव जी के दर्शन कर पाएंगे। तो चलिए अब Kashi Vishwanath Mandir Kaise Jaye के बारे में जानते हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर कहा हैं?
काशी विश्वनाथ मंदिर भारत के वाराणसी शहर में स्तिथ हैं। हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार इस मंदिर की स्थापना हजारों साल पहले हुई थी और यहां मंदिर में दर्शन करने के बाद जो भी पवित्र गंगा में स्नान करता हैं उस मोक्ष प्राप्त होता है।
Kashi Vishwanath Mandir Kaise Jaye?
अगर आप काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं तो आप रेल मार्ग, रोड मार्ग और हवाई मार्ग तीनों किसी भी मार्ग से मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
Train Se Kashi Vishwanath Mandir Kaise Jaye?
यदि आप ट्रेन द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाना चाहते हैं तो आपको वाराणसी जंक्शन या काशी रेलवे स्टेशन तक की टिकट करवानी होगी। काशी विश्वनाथ मंदिर के सबसे पास वाराणसी जंक्शन और काशी रेलवे स्टेशन पड़ता हैं जहा से मंदिर की दूरी केवल 4-5 किलोमीटर की ही हैं।
रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर बाहर ही आपको कई ऑटो वाले मिल जाएंगे जो आपको आसानी से मंदिर तक पहुंचा देंगे।
आप अपने आवश्यकता के अनुसार स्लीपर या एसी कोच ऑनलाइन Paytm या आईआरसीटीसी द्वारा ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं।
Flight Se Kashi Vishwanath Mandir Kaise Jaye?
अगर आप हवाई जहाज द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर जाना चाहते हैं तो आप ऐसे भी आसानी से मंदिर तक पहुंच सकते हैं। मंदिर के सबसे पास लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पड़ता हैं, जहा से मंदिर की दूरी लगभग 25 किलोमीटर की हैं।
एयरपोर्ट के बाहर ही आपको कई टैक्सी वाले मिल जाएंगे जो आपको काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचा देंगे, साथ ही में आप एयरपोर्ट के बाहर से ही ऑनलाइन कैब भी बुक करवा सकते हैं।
Road Se Kashi Vishwanath Mandir Kaise Jaye?
रोड मार्ग द्वारा अगर आप मंदिर आना चाहते हैं तो आप बस और टैक्सी की सुविधा के सकते हैं। आपको अपने शहर से वाराणसी शहर की बस पकड़नी हैं ताकि आप काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंच सके।
फिर वाराणसी बस स्टैंड से आपको आसानी से ऑटो रिक्शा मिल जाएंगे जो आपको मंदिर तक पहुंचा देंगे, वाराणसी बस स्टैंड से मंदिर की दूरी केवल 4-5 किलोमीटर की ही हैं।
अगर आप बस द्वारा नहीं आना चाहते तो आप अपने शहर से वाराणसी शहर की टैक्सी भी करवा सकते है और अपने निजी वाहन से भी वाराणसी तक आ सकते हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर के पास रुकने की सुविधा
मंदिर के पास अगर आप 1-2 दिन के लिए रुकना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में किसी भी तरह की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के पास ही और वाराणसी स्टेशन के बाहर ही आपको कई सारे होटल और लाउंज मिल जाएंगे जिन्हे आप बुक करके वहा रुक सकते हैं। इसके आलावा आप ऑनलाइन भी OYO जैसी एप्लिकेशन की मदद से अपने रुकने के लिए होटल बुक करवा सकते हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर के पास खाने की सुविधा
जैसे ही आप वाराणसी जंक्शन या वाराणसी बस स्टैंड पहुचेंगे आपको कई सारे ढाबे और रेस्टोरेंट देखने के लिए मिल जाएंगे जहा पर आप आसानी से अपना भोजन वगैरा कर सकते हैं। इसलिए खाने पीने की व्यवस्था के बारे में आप किसी भी तरह की कोई चिंता ना करे।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Kashi Vishwanath Mandir Kaise Jaye की जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Kashi Vishwanath Mandir Kaise Jaye की जानकारी मिल सके। इसी तरह के Travel से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।
यह भी पढ़े: