Saturday, November 23, 2024
Homeट्रेवलMata Chintpurni Mandir Kaise Jaye: Flight, Train, Road से जाने का तरीका...

Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye: Flight, Train, Road से जाने का तरीका [पढ़े पूरी गाइड]

Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye: हमारे देश भारत में बहुत सारे मंदिर हैं, जिसमे से Mata Chintpurni Mandir एक बहुत ही प्रमुख माता का मंदिर हैं, जहा हर साल लाखो भक्त माता जी के दर्शन करने के लिए जाते हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जिन्हे अभी तक Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye की कोई जानकारी नहीं हैं।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye की जानकारी देंगे, ताकि आप माता के मंदिर तक आसानी से पहुंच सके और वहाँ मंदिर के दर्शन कर सके।

पोस्ट के अंत तक बने रहे हैं ताकि आपको Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye की जानकारी मिल सके।

Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye
Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye

माता चिंतपूर्णी मंदिर कहा हैं? 

दोस्तो, माता चिंतपूर्णी मंदिर हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्तिथ हैं। माता चिंतपूर्णी धाम पर्वतों के बीच में हैं इसलिए यहां पर आपको प्रकृति के कई सुंदर दृश्य भी देखने के लिए मिलेंगे।

धार्मिक ग्रंथो के अनुसार जब भगवान शिव माता सती के जले हुए शरीर को उठाकर धरती का भ्रमण कर रहे थे तो यहां पर माता सती के चरण गिरे थे। इसलिए यह माता सती के 51 शक्तिपीठ में से एक हैं, इसी कारण इस मंदिर की महत्वपूर्णता ओर अधिक बढ़ जाती है।

Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye?

माता चिंतपूर्णी धाम तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले हिमाचल प्रदेश राज्य तक आना होगा। यहां तक आने के लिए आप ट्रेन, बस, फ्लाइट, टैक्सी और अपने निजी वाहन का भी इस्तमाल कर सकते हैं। 

Train Se Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye?

दोस्तो यदि आप ट्रेन से माता चिंतपूर्णी मंदिर जाना चाहते हैं तो मंदिर के सबसे निकट रेलवे स्टेशन आपको दौलतपुर चौक (हिमाचल) रेलवे स्टेशन पड़ेगा। जहा से मंदिर की दूरी लगभग 15 किलोमीटर की रह जाती हैं। 

यहां तक कि रेलवे टिकट यदि आपके नजदीकी रेलवे स्टेशन से आपको नहीं मिल रही तो आप चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से दौलतपुर चौक स्टेशन तक की टिकट करवा सकते हैं। फिर दौलतपुर चौक स्टेशन पहुंचने के बाद आपको बाहर से कई टैक्सी और बस वाले मिल जाएंगे जो आपको सीधा माता चिंतपूर्णी मंदिर तक ड्रॉप कर देंगे।

इसके आलावा आप ऊना रेलवे स्टेशन तक भी आ सकते हैं और ऊना स्टेशन से बाहर आपको कई बस और टैक्सी की सुविधा मिल जाएंगी जिनकी मदद से आप माता के दरबार तक पहुंच सकते हैं। ऊना रेलवे स्टेशन से माता चिंतपूर्णी मंदिर की दूरी लगभग 40 किलोमीटर की रह जाती हैं।

Flight Se Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye?

माता चिंतपूर्णी मंदिर के सबसे निकट एयरपोर्ट Gaggal एयरपोर्ट धर्मशाला पड़ता है, जहा से चिंतपूर्णी माता मंदिर की दूरी लगभग 66 किलोमीटर की रह जाती हैं।

तो यदि आप फ्लाइट द्वारा यहां तक आना चाहते हैं तो आप Gaggal एयरपोर्ट तक की टिकट करवा सकते हैं। एयरपोर्ट के बाहर से आपको टैक्सी और बस की सुविधा मिल जाएगी जिसके जरिए आप माता चिंतपूर्णी मंदिर तक पहुंच सकते हैं। 

Bus Se Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye?

दोस्तो अगर आप बस द्वारा माता चिंतपूर्णी तक पहुंचना चाहते हैं तो यहां तक कि डायरेक्ट बस आपको दिल्ली, लुधियाना, चंडीगढ़, और जालंधर शहर से आसानी से मिल जाएगी।

सरकार ने इन सभी शहरों से माता चिंतपूर्णी मंदिर तक के रास्ते की सड़कों की व्यवस्था बहुत अच्छी करवाई हुई हैं। 

बस के आलावा यदि आप प्राइवेट टैक्सी द्वारा यहां तक आना चाहते हैं तो आपको इसकी सुविधा भी मिल जाती हैं।

Bus Se Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye?

यदि आप अपने बाइक या गाड़ी द्वारा माता चिंतपूर्णी मंदिर तक आना चाहते हैं तो आप आसानी से गूगल मैप्स को फॉलो करके आ सकते हैं।

यहां तक पहुंचने के रास्ते पर आपको पेट्रोल पंप और खाने पीने की अच्छी व्यवस्था देखने को मिल जाती हैं।

माता चिंतपूर्णी मंदिर के पास ठहरने की सुविधा 

दोस्तो यदि आप माता चिंतपूर्णी धाम में रुकना चाहते हैं तो आपको इसकी भी अच्छी व्यवस्था मिल जाती हैं।

आपको मंदिर के पास ही कई धर्मशाला और होटल देखने के लिए मिल जायेंगे, जहा पर आप रूम की बुकिंग करवा के रुक सकते हैं। 

माता चिंतपूर्णी मंदिर दर्शन समय 

माता के दरबार पर पहचुने के बाद आपको दर्शन करने के लिए दर्शानी लाइन में लगना होगा, जिसके बाद आप माता चिंतपूर्णी के दर्शन कर सकते हैं।

समयFromTo
सर्दियों का समय5:00 AM09:30 PM
गर्मियों का समय4:00 AM10:00 PM

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye की जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye की जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़े:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments