Somnath Mandir Kaise Jaye: हमारे देश भारत में कई सारे धार्मिक स्थल हैं, जहाँ पर अधिकतर लोग घूमने और भगवान् के दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं। पर अधिकतर लोगो को धार्मिक स्थलों पर कैसे पहुंचे? की सही जानकारी नहीं होती हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Somnath Mandir Kaise Jaye की जानकारी देंगे।
Somnath Mandir भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय धार्मिक स्थल हैं, सोमनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक हैं, इसी कारण इस मंदिर की महत्वपूर्णता और अधिक बढ़ जाती है। हर वर्ष सोमनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए पूरे भारत से करोड़ों श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं।
पर फिर भी कई लोग यहाँ नहीं पहुंच पाते हैं क्योकि उन्हें यहाँ पहुंचने की सही जानकारी नहीं होती हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Somnath Mandir Kaise Jaye की पूरी जानकारी देंगे, ताकि आप आसानी से सोमनाथ मंदिर पहुंच सके और भगवान भोले नाथ के दर्शन कर सके।
सोमनाथ मंदिर कहाँ हैं?
दोस्तों अब यदि आप सोमनाथ मंदिर के बारे में जानना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि सोमनाथ मंदिर कहां पर स्थित है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सोमनाथ मंदिर भारत के गुजरात राज्य के गिर सोमनाथ जिले में स्तिथ हैं। आपको यह भी बता दें कि भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में सबसे प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर को ही माना जाता हैं। हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार इस मंदिर का निर्माण चंद्रदेव ने किया था।
Somnath Mandir Kaise Jaye?
अगर आप सोमनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए आना चाहते हैं तो आपको गुजरात राज्य के गिर सोमनाथ जिले तक पहुंचना होगा। यहां तक आने के लिए आप रोड मार्ग, ट्रेन मार्ग और हवाई मार्ग की मदद ले सकते हैं।
विभिन्न लोग देश के विभिन्न विभिन्न स्थानों से अलग-अलग तरीके से सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यदि आप भी दर्शन करने के लिए पहले ज्योतिर्लिंग सोमनाथ जाना चाहते हैं तोआगे हम आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी बताएंगे कि आप बस,ट्रेन और हवाई मार्ग के जरिए कैसे सोमनाथ मंदिर दर्शन करने आसानी से पहुंच सकते हैं।
Train Se Somnath Mandir Kaise Jaye?
यदि आप ट्रेन द्वारा ट्रैवल करके सोमनाथ मंदिर तक आना चाहते हैं तो आपको सोमनाथ स्टेशन, मंदिर के सबसे निकट पड़ेगा। सोमनाथ स्टेशन से मंदिर की दूरी केवल 2-3 किलोमीटर की हैं।
पर यदि आप गुजरात के आलावा किसी ओर राज्य से आ रहे हैं तो आपको डायरेक्ट सोमनाथ स्टेशन की ट्रेन मुश्किल से ही मिलेगा तो इसलिए आप वेरावल रेलवे जंक्शन तक की टिकट करवा सकते हैं। वेरावल स्टेशन से मंदिर की दूरी केवल 7-8 किलोमीटर की रह जाती हैं। वेरावल स्टेशन के बाहर से आपको ऑटो और टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी जो आपको सोमनाथ मंदिर तक आसानी से पहुंचा देंगे।
अगर आपको आपके पास के रेलवे स्टेशन से वेरावल स्टेशन तक की भी टिकट नहीं मिल रही तो आप अहमदाबाद रेलवे जंक्शन तक की टिकट करवा के वेरावल तक आ सकते हैं। अहमदाबाद से आपको वेरावल के लिए आसानी से ट्रेन मिल जाएगी।
Flight Se Somnath Mandir Kaise Jaye?
ट्रेन और बस की अपेक्षा फ्लाइट से जाना काफी ज्यादा आसान हो जाता है क्योंकि इसमें आप काफी कम समय में मंदिर तक आसानी से पहुंच जाते हैं। लेकिन समुद्र के तट पर मंदिर होने के कारण यहां हवाई मार्ग द्वारा डायरेक्ट आना संभव नहीं है, पर फिर भी आप यहां हवाई जहाज़ द्वारा आना चाहते हैं तो आ सकते हैं। सोमनाथ मंदिर के सबसे पास केशोद एयरपोर्ट पड़ता हैं जहाँ से मंदिर की दूरी सिर्फ 60 किलोमीटर की रह जाती हैं। केशोद एयरपोर्ट से आप टैक्सी और बस के जरिए सोमनाथ मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
पर केशोद एयरपोर्ट के लिए भी कभी कभी ही फ्लाइट मिलती होती है, इसलिए आप राजकोट एयरपोर्ट तक की भी फ्लाइट टिकट करवा सकते हैं।
राजकोट एयरपोर्ट से मंदिर की दूरी 195-200 किलोमीटर की रह जाती हैं और एयरपोर्ट के बाहर से ही आप टैक्सी और बस की सुविधा द्वारा मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
Road Se Somnath Mandir Kaise Jaye?
सोमनाथ मंदिर अगर आप रोड मार्ग द्वारा आना चाहते हैं तो आपको बस और टैक्सी की काफी अच्छी सुविधा मिल जाती हैं। अगर आप गुजरात के बाहर से आ रहे हैं तो आपको अहमदाबाद की बस आसानी से मिल जाएगी।
फिर अहमदाबाद बस स्टैंड से आप दूसरी बस बदल के आसानी से सोमनाथ मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
बस के आलावा आप अपने निजी वहान द्वारा भी सोमनाथ मंदिर तक पहुंच सकते हैं। सोमनाथ तक पहुंचने के लिए गुजरात सरकार ने सड़कों की व्यवस्था बहुत अच्छी की हुई हैं ताकि श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।
सोमनाथ मंदिर यात्रा के लिए कितने दिन का टूर प्लान बनाए?
दोस्तो सोमनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए आपको 2-3 घंटे का ही समय लगेगा और अगर आप मंदिर के पास के सभी प्रमुख स्थलों के दर्शन भी करना चाहते हैं तो आप 1 दिन का पूरा समय ले कर चले।
तो इसलिए सोमनाथ मंदिर की यात्रा करने के लिए आप 2 दिन 1 रात का टूर प्लान कर सकते हैं। यह समय गिर सोमनाथ मंदिर पहुंचने के बाद का हैं, इसमें आपका ट्रैवलिंग समय नहीं जोड़ा गया है।
सोमनाथ मंदिर घूमने के लिए बजट
नीचे हमने सोमनाथ मन्दिर की यात्रा के लिए एक बजट का आइडिया दिया हैं, आपके आवश्यकता के अनुसार यह बजट कम और जायदा भी ही सकता है।
अगर आप 2 दिन 1 रात का टूर प्लान करते हैं तो आपका बजट कुछ इस प्रकार हो सकता है।
- धर्मशाला (2 दिन 1 रात) – 300-400 रुपए एक दिन का, तो अगर 2 दिन का बजट लेकर चले 600-800 रुपए तक बजट आएगा
- भोजन (मंदिर ट्रस्ट भोजनालय द्वारा) – 70-80 रुपए एक समय का भोजन, तो अगर 2 दिन 1 रात का कुल बजट लेकर चले तो 500-600 तक आपका बजट आ जाएगा।
- प्रमुख स्थल घूमने का बजट – 50-100 रुपए, अगर आप ऑटो रिक्शा द्वारा मंदिर के पास के स्थानों पर जाते हैं तो आप आसानी से 50-100 के बीच में उन स्थलों के दर्शन कर सकते हैं।
तो अगर आप Somnath Mandir की यात्रा अच्छे तरीके से करना चाहते हैं तो आप 2000-2500 रुपए तक का बजट लेकर चल सकते हैं।
नोट: यह बजट सोमनाथ पहुंचने के बाद का हैं, इसमें आपके सोमनाथ तक पहुंचने का बजट नहीं जोड़ा गया है।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Somnath Mandir जाने की पूरी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Somnath Mandir Kaise Jaye की जानकारी हो सके।
यह भी पढ़े:
- Crispy Sabudana Pakoda Recipe in Hindi: ऐसे बनाये स्वादिष्ट साबूदाना पकोड़े, पढ़े पूरी रेसिपी!
- Kashi Vishwanath Mandir Kaise Jaye: Train, Flight, Road से जाने का तरीका [पूरी गाइड]
- Ludhiana Me Ghumne Ki Jagah: लुधियाना के इन 7 जगहों पर जरूर घूमे, जाने पूरी डिटेल्स!
- Badrinath Dham Kaise Jaye: Train, Flight, Road से जाने का तरीका [पूरा गाइड]
- Mata Chintpurni Mandir Kaise Jaye: Flight, Train, Road से जाने का तरीका [पढ़े पूरी गाइड]