Techno Spark 20 Pro Plus Specification: मोबाइल बाजार में हर महीने कोई न कोई स्मार्टफोन कंपनी अपना नया फ़ोन लांच करने की तैयारी में होती हैं, अब इसी तरह Techno कंपनी भी अपना नाय फ़ोन लांच करने की पूरी तैयारी में हैं। भारत में Techno कंपनी अपने बजट स्मार्टफोन के कारण जानी जाती हैं।
खबरों में मिली जानकारी के अनुसार Techno कंपनी बहुत जल्द भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Techno Spark 20 Pro Plus लांच करने की पूरी तैयारी हैं। इसी कारण अब बहुत सारे लोग Techno Spark 20 Pro Plus Specification से जुडी हर जानकारी पढ़ना चाहते हैं।
इसी कारण आज इस पोस्ट के द्वारा हम आपको Techno Spark 20 Pro Plus Specification के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसके बाद आपको Techno Spark 20 Pro Plus Specification पढ़ने के लिए कही ओर नहीं जाना पड़ेगा। इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको इस फ़ोन के बारे में जानकारी हो सके।

Techno Spark 20 Pro Plus Specification
सबसे पहले Techno Spark 20 Pro Plus Specification के बारे में बात करें तो खबरों में मिली जानकारी के अनुसार Techno अपने इस नए फोन में Users को बेहद ही तगड़ा OctoCore का प्रोसेसर देने वाली हैं जिससे Users को इसमें बहेत्रिन फ़ोन परफॉरमेंस मिल सके। इसके साथ ही यह फ़ोन Android v14 से अधिक पर ही काम करने वाला होने वाला हैं।
नीचे हमने टेबल द्वारा Techno Spark 20 Pro Plus Specification के बारे में पूरी जानकारी दी हुई हैं, जिसे आप पढ़ सकते हैं।
Specification | Details |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Performance | Octa-core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) MediaTek Helio G99 Ultimate, 8 GB RAM |
Display | 6.78 inches (17.22 cm) AMOLED, 396 PPI, 120 Hz Refresh Rate |
Camera | Dual Primary Cameras: 108 MP + 0.08 MP, Dual LED Flash; Front Camera: 32 MP |
Battery | 5000 mAh, Super Charging, USB Type-C Port |
Storage | 256 GB + 1 TB Expandable |
SIM | Dual SIM: Nano + Nano (Not Supported in India) |
VoLTE | Supported in India |
Fingerprint sensor | Yes |
Water Resistance | Splashproof, IP53 |
Other Features | FM Radio |
Techno Spark 20 Pro Plus Display
बहुत सारे लोग Techno Spark 20 Pro Plus Display के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि ये एक्सपेक्ट किया जा रहा हैं कि इस फोन में आपको 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती हैं, साथ ही में इसमें आपको Curved AMOLED डिस्प्ले की स्क्रीन भी दी जाएगी।
Techno Spark 20 Pro Plus Camera
Techno Spark 20 Pro Plus Camera की बात करें तो इस फोन के बैक में आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता हैं, जिसमे आपको वाइड एंगल कैमरा लेंस भी दिया जाएगा। साथ ही में इस फोन के फ्रंट कैमरा में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा कैमरा और फ्रंट में भी आपको Wide angle सपोर्ट मिल जायेगा।
Techno Spark 20 Pro Plus Launch Date in India
अगर Techno Spark 20 Pro Plus Launch Date in India के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार यह फोन Techno का ये आने वाला फोन हैं जिसे कंपनी मई 2024 महीने तक लॉन्च कर सकती हैं। हालांकि अभी तक इसके लॉन्च की कोई भी ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई हैं।
Techno Spark 20 Pro Plus Price in India
Techno Spark 20 Pro Plus Price in India की बात करें तो इस फोन की कीमत 30,000 रुपए से कम की हो सकती हैं, हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई हैं। पर रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक बजट फ्रेंडली फोन होने वाला हैं।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Techno Spark 20 Pro Plus Specification के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Techno Spark 20 Pro Plus Specification के बारे में जानकारी मिल सके।
अन्य पोस्ट भी पढ़े: