Vivo V30 Pro Launch Date in India: मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo अपने स्टाइलिश और शानदार फीचर्स वाला फोन बनाने के कारण पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं, अब इसी कारण Vivo बहुत जल्द अपना नया सीरीज Vivo V30 लॉन्च करने के तैयारी में हैं।
वीवो के आने वाले सीरीज Vivo V30 के बारे में इस समय कई नई जानकारी सामने आ रही हैं, जिसमे से एक जानकारी ये हैं कि वीवो इस सीरीज में अपने दो फोन लॉन्च करने वाला हैं Vivo V30 और Vivo V30 Pro इसी कारण अब बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो Vivo V30 Pro Launch Date in India के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं।
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Vivo V30 Pro Launch Date in India के साथ Vivo V30 Specification के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ताकि आपको इसी जानकारी लेने के लिए कही ओर ना जाना पड़े। इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपको Vivo V30 Pro Launch Date in India के बारे में जानकारी मिल सके।

Vivo V30 Pro Specification
सबसे पहले अगर Vivo V30 Pro Specification के बारे में बात करें तो मिली जानकारी के अनुसार Vivo कंपनी अपने इस फोन में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले User को देने वाली हैं, साथ ही में इस फोन में आपको 3D Curved Display भी इस बार देखने के लिए मिल जायेगा। वही इस Vivo V30 Pro के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो कंपनी इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 8200 SoC चिपसेट का प्रोसेसर देने वाली हैं।
नीचे Vivo V30 Pro Specification के बारे में पूरी जानकारी हमने टेबल द्वारा दी हुई हैं, जिसे आप पढ़ सकते हैं।
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.78-inch AMOLED screen with 2800-nit peak brightness, 2800×1260p resolution, and 120Hz refresh rate |
Camera | Rear camera setup: 50MP main + 50MP ultrawide + 50MP portrait telephoto with ZEISS support |
Processor | MediaTek Dimensity 8200 SoC |
Memory | Up to 12GB LPDDR5X RAM and 512GB UFS 3.1 storage |
Battery | 5,000mAh battery with 80W charging support |
Software | Android 14-based FuntouchOS 14 |
Connectivity | NFC support |
Other | Weight: 188 grams, Dimensions: 164.4mm x 75.1mm x 7.5mm, IP54 dust and water resistance |
Vivo V30 Pro Camera
अगर Vivo V30 Pro Camera की बात करें तो इस फोन के बैक में आपको रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा + 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस + 50MP का पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस भी आपको देखने के लिए मिल सकता हैं।
वही इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo V30 Pro का फ्रंट कैमरा 50MP तक का हो सकता हैं।
Vivo V30 Pro Battery
अगर Vivo V30 Pro Battery की बात करें इस फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली हैं, इसके साथ इसमें आपको 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इसी सपोर्ट के कारण यह फोन जल्दी चार्ज भी हो जाएगा, इसके साथ आपको इसके अच्छा बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिलने वाला हैं।
Vivo V30 Pro Launch Date in India
Vivo कंपनी के ऑफिशियल अपडेट के अनुसार कंपनी इस फोन को 28 फरवरी के दिन सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च करने वाली हैं, जिसके बाद मिली रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo इस फोन को अगले महीने मार्च तक भारत में लॉन्च कर सकता हैं।
वही Vivo V30 Pro Price in India के बार में बात करें तो अभी इसके कीमत को लेकर कोई भी ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई हैं, पर रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन की कीमत लगभग 33,000 रुपए के आस पास हो सकती हैं।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Vivo V30 Pro Launch Date in India साथ Vivo V30 Pro Specification के बारे में भी जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इस फोन के बारे में डिटेल्स पता लग सके।
अन्य पोस्ट भी पढ़े: